धनबाद, दिसम्बर 4 -- भौरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा कोलियरी कार्यालय में विभिन्न पदों पर कार्यरत लिपिकों के स्थानांतरण में भेदभाव बरतने के मामले में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के नेताओं ने बुधवार को कांटा घर बंद करा दिया और प्रबंधन विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। इसकी जानकारी दूसरे यूनियन जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के नेताओं को हुई, तो उन्होंने भौंरा हाई स्कूल के समीप सुदामडीह रेलवे साइडिंग में होने वाले कोल ट्रांसपोर्टिंग कार्य को बंद करा दिया। इससे पूरे क्षेत्र में तनाव है। बाद में दोनों यूनियन नेताओं से क्षेत्र के महाप्रबंधक टी पासवान ने दूरभाष पर बात कर मामले को बैठ कर वार्ता कर हल निकलने का आग्रह किया। इसके बाद दोनों यूनियन नेता मान गए और करीब दो घंटे के बाद पुनः कोल ट्रांसपोर्टिंग कार्य और कांटा घर चालू कर दिया ग...