मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लिपिकों के जिला मुख्यालय से बाहर स्थानांतरण को लेकर डीपीओ स्थापना उनके कार्यों की समीक्षा करेंगे। डीईओ ने सोमवार को डीपीओ को निर्देश दिया। डीपीओ से लिपिकों के काम के आधार पर दो दिनों में रिपोर्ट मांगी गई है। टीआरई 4 शिक्षक नियुक्ति के रोस्टर बनाने में की गई लापरवाही पर डीएम ने लिपिक जितेंद्र समेत अन्य कर्मियों के जिला मुख्यालय से बाहर स्थानांतरण का आदेश दिया है। इसके बाद सोमवार को डीईओ ने डीपीओ स्थापना को रोस्टर कार्य में लगे सभी कर्मियों के कार्य की समीक्षा कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। एक दर्जन से अधिक कर्मी इस कार्य में लगे हैं। डीईओ ने कहा कि काम की समीक्षा के आधार पर डीपीओ रिपोर्ट देंगे। इसी के आधार पर इनका स्थानांतरण होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...