पटना, नवम्बर 11 -- लिट्रा वैली स्कूल में दो दिनों तक आयोजित सुपर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा की उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसमें 15 से अधिक विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। अंडर-19 शतरंज तथा अंडर 19 बॉस्केटबॉल में लड़कों में ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल और लड़कियों में संत जोसफ कॉन्वेंट जेठुली विजेता रहे। वहीं बैडमिंटन में लड़कों में लिट्रा वैली स्कूल तथा लड़कियों में ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल विजेता रहा। इस अवसर पर विद्यालय परिसर की ओर से विजेताओं को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका उत्साह बढ़ाया गया। विद्यालय की प्राचार्या सुजाता भदानी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए सभी को धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...