पटना, नवम्बर 19 -- एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पटना आ रहे अतिथियों को बिहार के प्रमुख व्यंजन परोसे जाएंगे। सभी अतिथि बिहार का मशहूर लिट्टी-चोखा और मखाने की खीर का स्वाद चखेंगे। मौर्या होटल इसकी तैयारी में जुट गया है। गुरुवार को हो रहे शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत डेढ़ दर्जन राज्यों के मुख्यमंत्री भी आ रहे हैं। सभी अतिथियों के ठहरने और भोजन के उत्तम प्रबंधन किए गए हैं। लिट्टी-चोखा और मखाने की खीर के अलावा अन्य बिहार के मशहूर व्यंजन और भोजन अतिथियों को परोसा जाएगा। इसके साथ ही जिन राज्यों से अतिथि आ रहे हैं, वहां के प्रसिद्ध भोजन भी तैयार कराए जा रहे हैं। जिन राज्यों के मुख्यमंत्री आ रहे हैं, उनमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, ओडिशा, असम, अरुणाचल प्रदेश, आ...