पाकुड़, अक्टूबर 27 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में रिंची अस्पताल में प्रसव एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में अस्पताल की वर्तमान स्थिति का विवरण लिया गया और आवश्यक सुधार के दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि वर्तमान में अस्पताल में प्रतिमाह लगभग 50 प्रसव होते हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इसे बढ़ाकर प्रतिमाह 150 प्रसव किए जाएं। इसके लिए लिट्टीपाड़ा सीएचसी और हिरणपुर सीएचसी के 100 और 50 मरीज क्रमशः रिंची अस्पताल में डिलिवरी के लिए भेजे जाएंगे। सरकारी सहायता और प्रोत्साहन राशि के संबंध में बताया गया कि प्रसव कराने पर 1,400 रुपये प्रसूता को और 300 रुपये सहायिका (सहिया) को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए सीएचसी लिट्टीपाड़ा द्वारा समन्वय किया जाएगा। उपायुक्त न...