पाकुड़, जनवरी 7 -- लिट्टीपाड़ा में प्रखंड स्तरीय केसीसी ऋण जागरूकता एवं संवीकरण शिविर का आयोजन लिट्टीपाड़ा, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय केसीसी ऋण जागरूकता एवं संवीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में किसानों ने केसीसी ऋण हेतु आवेदन जमा किए। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने योजना के उद्देश्य एवं समय पर ऋण चुकाने पर मिलने वाले ब्याज अनुदान की जानकारी दी। वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी के सी दास और प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रामेश्वर मुर्मू ने किसानों को योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बैंक अधिकारी, कृषक मित्र एवं किसान उपस्थित रहे। फोटो संख्या- 02- केसीसी ऋण शिविर में उपस्थित अधिकारी व किसान

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...