पाकुड़, जनवरी 21 -- लिट्टीपाड़ा प्रखंड मे चला जदयू का सदस्यता अभियान लिट्टीपाड़ा, एक संवाददाता। मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड की प्रखंड स्तरीय सदस्यता अभियान की शुरुआत पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड में जिला अध्यक्ष गौतम मंडल की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता अमन कुमार भगत भाग लेने पहुंचे। मौके पर जिला अध्यक्ष गौतम मंडल ने कहा कि बैठक में हमारे पार्टी के नेता नीतीश कुमार को देखते हुए हमारे प्रदेश के अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद खीरू महतो के प्रति जागरुक होकर पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण किया। नए एवं पुराने कार्यकर्ताओं के साथ इस अभियान का शुरुआत किया गया। नए सदस्यों का जिला अध्यक्ष गौतम मंडल ने स्वागत किया। यह सदस्यता अभियान पूरे प्रखंड में चलेगा। सदस्यता अभ...