रांची, मई 3 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। साईं मंदिर रोड स्थित लिटिल हैंड्स प्ले स्कूल बेड़ो में शनिवार को वाटरमेलन डे मनाया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार ने बच्चों को गर्मी के मौसम के सबसे स्वादिष्ट और हाइड्रेटिंग फल तरबूज के गुणों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि तरबूज न केवल खाने में स्वादिष्ट होता है बल्कि यह हमारे शरीर के लिए भी बहुत फायदेमंद है। उन्होंने बच्चों को तरबूज में मौजूद पानी की मात्रा, विटामिन और खनिजों के बारे में जानकारी दी। मौके पर निदेशक सुभद्रा सिंह, नीलम शर्मा, रचिता बड़ाइक, सलोनी और पिंकी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...