दुमका, अगस्त 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। लिटिल स्टेप्स पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मौके पर विद्यालय के निदेशक माधव पंडित ने ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई। मौके पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया। सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्धाटन किया गया। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग नृत्य -संगीत एवं नाटक कला प्रस्तुत कर कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र- छात्राएं, अभिभावक एवं ग्रामीण मौजूद रहे। विद्यालय के निदेशक माधव पंडित ने मौके पर सभी अतिथियों का स्वागत किया। वहीं बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान हेतु विद्यालय कृ...