रांची, अगस्त 3 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। लिटिल स्टार एकेडमी में शनिवार को रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रंग-बिरंगे धागों, मोतियों, सितारों एवं सजावटी सामग्रियों से सुंदर-सुंदर राखियां तैयार कीं। बच्चों की कल्पनाशीलता और रचनात्मकता देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ते हुए उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना था। विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या अमृता कुमारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल बच्चों की कलात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देती हैं, बल्कि उन्हें हमारी सांस्कृतिक परंपराओं से भी जोड़े रखती हैं। रक्षा बंधन भाई-बहन के पवित्र रिश...