रांची, अगस्त 9 -- मैक्लुस्कीगंज प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज स्थित लिटिल विंग्स स्कूल में शुक्रवार को रक्षा बंधन त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के निदेशक ऋषि कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर स्नेह और सौहार्द के साथ नन्हे बच्चों ने अपने सहपाठियों की कलाइयों पर राखी बांधी। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला के साथ उत्सव को जीवंत बनाया गया, जिसमें बहनों और भाइयों को समर्पित भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किए गए। वहीं रंग-बिरंगे परिधानों, जीवंत संगीत और छात्रों की उत्साही भागीदारी ने इस उत्सव को यादगार बनाया। मौके पर शिक्षकों ने रक्षा बंधन के महत्व को समझाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने प्रेम, सुरक्षा और उन अटूट बंधनों के महत्व के बारे में बताया जो न केवल भाई-बहनों को बल्कि पूरी मानवता को एक साथ बांधते हैं...