रांची, मई 10 -- मैकलुस्कीगंज। लिटिल विंग्स स्कूल हेसालैंग मैकलुस्कीगंज के विद्यार्थियों ने पिछले सत्र (2024-25) में असाधारण प्रदर्शन किया और उसमें (कक्षा 1 से 8 में) कुछ ऐसे टॉपर भी थे, जिन्होंने शिक्षा के साथ- साथ खेल में भी अच्छा प्रदर्शन किया, उन्हें स्कूल के निदेशक ऋषि कुमार द्वारा ट्रॉफी के साथ स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक (मेडल) से सम्मानित किया गया। कक्षा दो की आध्या कुमारी 97.78% अंक प्राप्त करके स्कूल की टॉपर रहीं, कक्षा 1 के अरिजीत आचार्य 95.27% अंक प्राप्त करके दूसरे स्कूल के टॉपर रहे, कक्षा 3 की दीपाली कुमारी 94.95% अंक प्राप्त करके तीसरे स्कूल की टॉपर रहीं। इसके अलावा प्ले क्लास के आश्रय कुमार ने 98.25%, सार्थक राज ने 89.20%, प्री नर्सरी से दिव्यांशी कुमारी ने 97.05%, क्रियांश उरांव ने 95.60%, नर्सरी से रंकार कुमार महतो ने 99.60...