देवघर, जनवरी 16 -- पालोजोरी प्रतिनिधि पालोजोरी के भुरकुंडी फुटबॉल मैदान में खेले गए तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के खिताब पर दुमका की चौड़े एफसी की टीम ने कब्जा जमा लिया। गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में चौड़े एफसी दुमका की टीम ने दुमका के लिटिल बॉयज की टीम को लगभग एकतरफा मुकाबले में शून्य के मुकाबले चार गोल से पराजित किया। फाइनल मुकाबले में विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। उनके द्वारा ही विजेता व उपविजेता टीमों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। विजेता टीम को नकद 15 हजार रुपए जबकि उपविजेता टीम लिटिल बॉयज को नकद 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। फाइनल मुकाबले में चौड़े एफसी की ओर से उसके फारवर्ड खिलाड़ी राजन चौड़े में शानदार दो गोल किए। राजन चौड़े को उसके शानदार खेल के लिए जहां फाइनल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड...