जमशेदपुर, जून 26 -- लिटिल फ्लावर स्कूल ने बुधवार को आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान अपने सीनियर छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों का जश्न मनाया। इस कार्यक्रम में छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस समारोह की शुरुआत प्रिंसिपल सिस्टर हिल्डा डिसूजा के प्रेरक संबोधन से हुई। टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट के महाप्रबंधक (कानूनी) आनंद वर्धन इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और छात्रों को मूल्यों को बनाए रखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। आईसीएसई और आईएससी बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स के साथ-साथ कक्षा 9 एवं 10 के उच्च प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। वहीं जेईई एडवांस और नीट में सफल होने वाले तीन छात्रों को विशेष पुरस्कार दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...