जहानाबाद, अगस्त 8 -- किंजर, एक संवाददाता। किंजर महावीर चौक स्थित लिटिल फ्लॉवर स्कूल में शुक्रवार को वर्ग प्रथम से सप्तम वर्ग तक के बच्चों के बीच मेंहदी एवं राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने हाथों पर विभिन्न प्रकार के मेंहदी का डिजाइन बनाया तथा रंगीन कागज, रंग-बिरंगी मोंतियां , मोर पंख , बुरादा इत्यादि का प्रयोग कर राखी बनाई। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने काफी मेहनत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है और तरह-तरह की रंग-बिरंगी मनमोहक राखियां बनाई एवं मेंहदी का डिजाइन भी बनाया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक अजय कुमार उज्ज्वल ने बताया कि पढ़ाई के अलावे हमारे विद्यालय में बच्चों की अन्य ऐक्टिविटी भी लगातार कराई जाती है, जिसमें राखी प्रतियोगिता एवं मेंहदी प्रतियोगिता भी शामिल है, जो प्रत्येक वर्ष श्रावण माह में आयोजित की ज...