बस्ती, नवम्बर 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। लिटिल फ्लावर्स स्कूल बस्ती में बुधवार को गायन प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में कक्षा तीन से लेकर 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। निणार्यक मंडल में रीना, कीर्ति, गुरुप्रीत, श्रवण कुमार और अरुण रहे। प्रतियोगिता के समापन में विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा चार में श्रद्धा, आराध्या पटेल, विवान प्रताप सिंह और अक्षय ने प्रथम स्थान मिला। कक्षा पांच में परिधि सिंह, अस्तित्व मिश्रा, माही मिश्रा, प्रतीक्षा यादव ने पहला स्थान मिला। कक्षा छह में प्रगति सिंह, सृष्टि गौतम, अर्चित मौर्या, वैष्णवी दुबे, नबीहा मोहम्द ने प्रथम रही। कक्षा सात में वशिष्ठ पांडेय, अभिनव, अन्वी, महिमा, कुशाग्र मिश्रा ...