अमरोहा, अक्टूबर 8 -- लिटिल फ्लावर्स एकेडमी इंटर कॉलेज भवालपुर के 13 छात्र-छात्राओं का इंस्पायर अवार्ड योजना में चयन हुआ है। कालेज प्रबंधक बुद्ध सिंह ने बताया कि यह योजना भारत सरकार द्वारा विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड योजना है। योजना के अंतर्गत छात्र को पांच वर्ष तक 80000 रुपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। चयनित होने वालों में विद्यालय के आठ छात्र तथा पांच छात्राएं शामिल हैं। अध्यक्ष अरविंद कुमार, प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापिका तबस्सुम बेगम ने चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामना दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...