रांची, जून 24 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम बुढ़मू में मंगलवार को लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बालक वर्ग से नौ और बालिका वर्ग से चार टीमें शामिल हुई। बालक वर्ग में चैनगड़ा विजेता और बरौदी की टीम उप विजेता बनी। वहीं बालिका वर्ग में मुरूपीरी विजेता और बरौदी की टीम उप विजेता बनी। विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत उपप्रमुख हरदेव साहू ने दीप जलाकर की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पनेश्वर महतो, विष्णु यादव, महेश यादव, अमिता कुमारी, रामप्रसाद साहू, जगलाल मुंडा, कार्तिक उरांव और कलेश्वर यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...