गिरडीह, जून 23 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर स्थित हाई स्कूल के ग्राउंड में प्रखंड स्तरीय फर्स्ट लिटिल चैम्प फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सोमवार को किया गया। शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में अंडर 12 आयु वर्ग के स्कूली बच्चे शामिल हुए। उप प्रमुख हरेन्द्र कुमार सिंह, सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष नारायण महतो, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जागेश्वर यादव आदि के द्वारा संयुक्त रुप से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला मध्य विद्यालय औंरा बनाम उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलगाय के बीच हुआ। जिसमें तीन गोल से बेलगाय की टीम को हराते हुए औंरा की टीम विजेता बनी। बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय दोंदलो बनाम उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुसमरजा के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय द...