सिमडेगा, जून 21 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड स्तरीय लिटिल चैम्पियनशीप फुटबॉल प्रतियोगिता शनिवार को सम्पन्न हुई। बालक वर्ग में आरसी विदायल जीतुटोली विजेता बनी। जबकि राप्रवि कोयलाबेड़ा की टीम दुसरे स्थान पर रही। इसी तरह बालिका वर्ग में उवि कनरोवा की टीम विजेता बनी। वहीं राप्रावि उन्नीकेल की टीम दुसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता को सफल बनाने में बीपीएम, विकास शरण, सीआरपी घनश्याम साहू, लोरेंस मिंज, हीरालाल साहू, धीरज साहू, नवल किशोर सिंह, जोसेफ टेटे, मुकेश कुमार साहू, बालगोविंद पटेल, ओमप्रकाश दास आदि का योगदान रहा। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...