हजारीबाग, जुलाई 2 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में जिला स्तरीय लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट मंगलवार को हजारीबाग स्टेडियम में शुरू हुआ। इसका उद्घाटन प्रशिक्षु आइएएस आनंद शर्मा, डीइओ प्रवीण रंजन, डीएसइ आकाश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। यह टूर्नामेंट पहली बार शुरू किया गया है। इसमें क्लास तीन से पांच तक में पढ़ने वाले 12 साल तक के बच्चे भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंड के विजेता टीम जिला स्तर पर अपना दम दिखा रही हैं। मंगलवार को कटकमसांडी बनाम डाड़ी के बीच खेले गये मैच में कटकमसांडी ने डाड़ी को 2-1 से हरा दिया। दारू बनाम केरेडारी के बीच खेले गये मैच में दारू ने 2-1 से विजयी बना। चुरचू और पदमा के बीच खेले गये मैच में चुरचू ने पदमा को 1-0 से हराने में सफल रहा। चौपारण एवं बरकठ्ठा के बीच खे...