कोडरमा, जून 21 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। डॉक्टर गली स्थित झुमरी तिलैया जैन समाज के द्वारा निर्माण कराए जा रहे नये जैन मंदिर में सौंदर्यीकरण का कार्य शुक्रवार से शुरू हुआ। भगवान के माता-पिता बने समाजसेवी जय कुमार गंगवाल, मंत्री नरेंद्र झाझंरी व मंदिर निर्माण के संयोजक सुशील छाबड़ा ने सर्वप्रथम पूजन विधि के साथ कार्य प्रारंभ कराया। समाज के पंडित अभिषेक शास्त्री ने मंत्रोचार किया। जयपुर से आए हुए मार्बल नक्काशी के कारीगरों ने मंदिर को मूर्त रूप देना प्रारंभ किया। मंदिर निर्माण के मुख्य संयोजक सुरेश झाझरी ने कहा कि शीघ्र हीं समाज के सभी लोगों के सहयोग से मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण होगा। समाज के मंत्री नरेंद्र झाझंरी ने मंदिर निर्माण में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए विवेक सेठी, प्रवीण पाटनी, अभिषेक गंगवाल लब्बू के कार्यों की सराहना की...