सिमडेगा, जून 21 -- कुरडेग/ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। जिले के कई प्रखंडों में शनिवार को प्रखंड स्तरीय प्रथम लिटिल चैंप्स फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। कुरडेग के निर्मला उवि मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिप उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बालक वर्ग में राउमवि छोटकीबिउरा ने राप्रावि चापाडांड़ को 2-0 से हराकर विजेता बनी। वहीं बालिका वर्ग में आरसी बालिका मवि कुरडेग ने राप्रावि ढोढ़ो को 2-0 से हराकर विजेता बनी। विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बीपीओ जया रश्मि, रूबी बाई, रेखा कुमारी, श्रवण कुमार बड़ाईक, सुरेश गुप्ता, दिनेश महतो, अक्षय षारंगी आदि उपस्थित थे। उधर ठेठईटा...