रुद्रपुर, मई 27 -- दिनेशपुर, संवाददाता। नगर के लिटिल चैंपियंस स्कूल के 20 छात्रों का चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए हुआ है। बीते सात वर्षों में विद्यालय के छात्र-छात्राएं जवाहर व राजीव गांधी नवोदय और राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर स्कूल के लिए भी चुने गए हैं। इस दौरान स्कूल प्रबंधन कमेटी की ओर से बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक अनीता त्रिपाठी ने बताया कि कक्षा 9वीं के शिवाशीष मेहरा ने पूरे देश में 47वीं रैंक और उत्तराखंड में छठी रैंक प्राप्त की। शिवाशीष ने 400 में से 374 व गणित में 100 फ़ीसदी अंक पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वहीं कक्षा 6 की रितेश बिष्ट उत्तराखंड में छठी और शुभंकर मेहरा 13वीं रैंक के अलावा करण रावत, स्वप्ननील के अलावा कई बच्चों ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय प्रबंधन समिति ...