पिथौरागढ़, मई 22 -- लिटिल एंजेल स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों, पुरातन छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट का सम्मान समारोह हुआ। स्थानीय विधायक ने इस दौरान छात्र छात्राओं को देश का भविष्य बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को विधायक फकीर राम टम्टा ने दीप जलाकर किया। उन्होंने शिक्षण व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय का योगदान सराहनीय है। कहा कि विद्यालय बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए तैयार कर रहा है। बाद में उन्होंने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट मेरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही अन्य को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा गेट परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली नेहा भोरियाल, वर्ष 2024 में कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल से बॉटनी में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली आस्था मेहता और स्...