पिथौरागढ़, नवम्बर 22 -- पिथौरागढ़। नगर के पंडा स्थित लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को मुख्य अतिथि के तौर पर आईटीबीपी कमांडेंट राम भारत कुशवाहा मौजूद रहे। प्रबंधक सरिता खर्कवाल ने आईटीबीपी कमांडेंट का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि का दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करते हुए विद्यालय के शिक्षण व्यवस्था की सराहना की। प्रबंधक सरिता ने कहा कि लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल के साथ ही उनका सनफ्लावर ग्रुप ऑफ एकेडमी एंड एक्सीलेंस सीमांत के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तायुक्त व आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहा है। बाद में छात्र-छात्राओं ने लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों ने रामलीला, महिषासुर मर्दिनी पर आधारित नृत्य-नाटक का भी मंचन किया। जिसे...