पीलीभीत, नवम्बर 11 -- पीलीभीत। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्रथम रीजनल इंटर स्कूल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप शुरू हो गई। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। बास्केट बॉल टूर्नामेंट समारोह के मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर रहे। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. परविंदर सिंह सैहमी, एसपीएस संधू, गुरदित्त सिंह सैहमी तथा बेनहर स्कूल की संस्थापिका रंजीत सैहमी सहित जिले के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में मंडल के चारों जिलों बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं की कुल 13 टीमों ने प्रतिभाग किया। इनमें 9 टीम बालक वर्ग की तथा 4 टीम बालिका वर्ग की थीं। सभी टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खेल भावना का परिचय दिया।बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में लिटिल एंजिल स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किय...