पीलीभीत, मई 12 -- पीलीभीत, संवाददाता। शहर के लिटिल एंजिल्स स्कूल में मदर्स डे उल्लास पूर्वक मनाया गया, जिसमें बच्चों की माताओं ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। मदर्स डे कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य एनसी पाठक, उप प्रधानाचार्य अंजू सक्सेना, हेड मिस्ट्रेस नीना मल्होत्रा, कोऑर्डिनेटर्स पल्लवी गुप्ता एवं प्रिया जैन आदि नें मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। माताओं के लिए अलग-अलग प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई गई, जिसमें उन्होंने अपने बच्चों के साथ प्रतिभाग किया। ड्राइंग प्रतियोगिता असद जका एवं छवि, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट छवि एवं दीपिका, तोरण मेकिंग अनीशा एवं अंशिका, सिंगिंग वर्षा एवं शुभांगी, डांस और रैंप वॉक जावेद, खुशबू एवं शालिनी द्वारा कराई गईं। संगीत देने का कार्य कांड्रेड जूलियन ने किया। उद्घोषणाओं का कार्...