पीलीभीत, सितम्बर 12 -- पीलीभीत। लिटिल एंजिल्स स्कूल में एनसीसी आर्मी विंग की शुरुआत हो गई, जिसका छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। जूनियर डिवीजन के लिए अनुमोदन प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद नौ सितंबर को 25 यूपी बटालियन एनसीसी शाहजहांपुर के हवलदार शांतनु सामंत और हवलदार सुनील ढाका के मार्गदर्शन में एनसीसी चयन ट्रायल सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। चयन प्रक्रिया में मेडिकल, शारीरिक और लिखित परीक्षा शामिल थी, जिससे कैडेटों को निष्पक्ष और पारदर्शी मूल्यांकन सुनिश्चित हुआ। ट्रायल के दौरान प्रधानाचार्य एनसी पाठक, कार्यकारी निदेशक उज्ज्वल अग्रवाल सहित कार्यकारिणी के सभी सम्मानित सदस्यों ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। एनसीसी कार्यक्रम का पर्यवेक्षण मोनिका बिष्ट ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...