पीलीभीत, मई 9 -- पीलीभीत, संवाददाता। शहर के बेनहर पब्लिक स्कूल में जेसीआई इंटर स्कूल बास्केट बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लिटिल एंजिल्स स्कूल की टीम ने जीत दर्ज की। विजेता टीम को ट्राफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बास्केटबाल टूर्नामेंट के बालक वर्ग में लिटिल एंजिल्स स्कूल की टीम ने बेनहर पब्लिक स्कूल को फाइनल में हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली। इससे पहले सेमी फाइनल मुकाबले में लिटिल एंजिल्स स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एकतरफा मुकाबला बनाते हुए बेनहर गुरुकुल को 34-3 से हराया। फाइनल मुकाबला लिटिल एंजिल्स स्कूल और बेनहर पब्लिक स्कूल के बीच हुआ, जिसमें लिटिल एंजिल्स स्कूल ने गत वर्ष की विजेता टीम बेनहर पब्लिक स्कूल को अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 34-26 से हराया। लिटिल एंजिल्स स्कूल ने यह ट्र...