पीलीभीत, मई 5 -- पीलीभीत, संवाददाता। लिटिल एंजिल्स स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एसओएफ जीके ओलंपियाड में स्वर्ण पदक प्राप्त कर नाम रोशन किया है। स्वर्ण पदक पाने वालों में कक्षा एक के हिबाह रजा शेख, कक्षा दो में प्रणय दीक्षित, रुद्रांश नारायण मिश्रा, गौरवी अरोड़ा, कक्षा तीन में आयुष सक्सेन, आद्विक कंचन, अनुश्री राज, कक्षा चार में मोहम्मद नबीर शम्सी, आदम्या, मोहम्मद अजहान खान, कक्षा पांच में सार्थ गोयल, आरव रघुवंशी, पार्व राठौर, कक्षा छह में उरुसा फातिमा कादरी, कक्षा सात में अविरल सिह, दमनदीप कौर, कक्षा आठ में अविका अग्रवाल, अर्चना गंगवार, नित्या गुप्ता शामिल हैं। प्रधानाचार्य एनसी पाठक, उप प्रधानाचार्य अंजू सक्सेना, उत्तम शर्मा, भुवनेश गोयल ने उत्साहवर्धन किया। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...