अमरोहा, सितम्बर 16 -- मंडी धनौरा। लिटिल एंजिल्स इंटर कॉलेज चुचैला कलां में सोमवार को संकुल स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मैच लिटिल एंजिल्स चुचैला कलां व एचएसपी इंटर कॉलेज अम्हेड़ा के बीच खेला गया। लिटिल एंजिल्स की टीम विजयी रही। अंडर-14 बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला कंपोजिट विद्यालय ढयोटी व लिटिल एंजिल्स के बीच खेला गया। ढयोटी की टीम ने मैच अपने नाम किया। अंडर-17 बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला भी ढयोटी व लिटिल एंजिल्स की टीम के बीच खेला गया। कंपोजिट विद्यालय ढयोटी की टीम विजेता रही। अंडर-17 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला फतेह सिंह यादव मोहम्मदपुर लोहर्रा व लिटिल एंजिल्स के बीच खेला गया। इसमें फतह सिंह यादव इंटर कॉलेज की टीम विजेता रही। अंडर-19 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला लिटिल एंजिल्स व राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मंडी धनौरा के बीच खेला गय...