नई दिल्ली, जुलाई 10 -- क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों की कोई भी लिस्ट लिटल मास्टर सुनील गावस्कर के बिना पूरी नहीं हो सकती। गुरुवार यानी 10 जुलाई को गावस्कर अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने दौर के हर बड़े बल्लेबाजी रिकॉर्ड को अपने नाम किया। उस दौर में जब हेल्मेट नहीं थे, इतनी सुरक्षा नहीं थी और एक से एक खतरनाक गेंदबाज थे। उनके करियर में एक से बढ़कर एक उपलब्धियों के नगीने जड़े हुए हैं। आइए देखते हैं सुनील गावस्कर के कुछ ऐसे ही 5 बड़े रिकॉर्ड।डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1970-71 की सीरीज से डेब्यू किया था। वह 5 टेस्ट मैच की सीरीज के सभी मैच नहीं खेले थे, उसके बाद भी उन्होंने डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गावस्कर ने अपने डेब्यू सीरीज में 4 टेस्ट खेल...