गाजीपुर, नवम्बर 5 -- गाजीपुर। तीन दिवसीय 'लिटरेचर फेस्टिवल 2025' का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव पूर्वांचल का अब तक का सबसे बड़ा साहित्य एवं कला समारोह होगा। इसकी जानकारी भारत डायलॉग्स के सह-संस्थापक और फेस्टिवल के निदेशक विवेक सत्यमित्रम् ने दी। बताया कि महोत्सव का मुख्य आयोजन सात नवम्बर को वाराणसी के होटेल दी क्लार्क्स में होगा। 8 और 9 नवंबर को गाजीपुर के होटल नंद रेजिडेंसी और अति प्राचीन रामलीला मैदान लंका में होगा। 'जड़ो की ओर' टॉपिक पर केंद्रित इस महोत्सव में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वक्ता, लेखक, साहित्यकार, गायक, कलाकार, कवि और शायर भाग लेंगे। भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी उपेंद्र राय और भारत डायलॉग्स की सह-संस्थापक पूजा प्रियंवदा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी। इसमें दक्षिण अफ्रीका, गुयाना, फिजी, सूरीनाम, मॉरीशस, त्र...