भभुआ, जनवरी 23 -- सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने लोकगीत, लोकनृत्य और शास्त्रीय गायन से बांधा समां कैमूर के 27 विद्यालयों की रही सहभागिता, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किया उद्घाटन (युवा पेज/वसंत पंचमी महोत्सव) भभुआ, नगर संवाददाता। वसंत पंचमी महोत्सव में लिच्छवी भवन के रंगमंच पर शुक्रवार को कैमूर की समृद्ध लोक-संस्कृति की झलक दिखी। बाल कलाकारों ने स्थानीय लोक नृत्यों, गीतों और पारंपरिक वेशभूषा के माध्यम से कैमूर की अनूठी परंपराओं को जीवंत कर दिया, जिससे दर्शकों ने भी जिले की सांस्कृतिक विरासत का अनूठा अनुभव हुआ। जिले के सरकारी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने लोकगीत, लोकनृत्य एवं शास्त्रीय गायन की मनोहारी ंप्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ, ज...