मुजफ्फरपुर, सितम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लिच्छवी एक्सप्रेस के पेंट्रीकर्मी सचिन चौधरी को पुलिस ने दस लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वह बोचहां थाने के सहिला रामपुर गांव का रहने वाला है। काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने रविवार की रात उसे माड़ीपुर पुल के पास से पकड़ा है। फिलहाल थाने पर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस को उसने बताया है कि उसने दिल्ली के आनंद बिहार से शराब लायी थी। जंक्शन पर उतरने के बाद पुलिस से बचने के लिए वह पैदल ही माड़ीपुर की ओर जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से शराब बरामद होने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आयी। थानेदार जयप्रकाश ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज करने की कवायद की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...