सीवान, अप्रैल 28 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर लिच्छवी एक्सप्रेस में एक यात्री का मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहे एक युवक को आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक झारखंड के साहेबगंज जिले के तलझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर निवासी टुनटुन महतो का पुत्र शिव कुमार है। गिरफ्तार युवक के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गठित टास्क टीम, स्थानीय आरपीएफ व जीआरपी प्लेटफार्म पर निगरानी के लिए निकली थी। इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 03 पर साढ़े दस बजे गाड़ी संख्या 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस के आगे जनरल कोच मे चढ़ते समय एक यात्री के पॉकेट से एक युवक मोबाइल फोन निकालकर भागता दिखायी दिया। फौरन कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहे युवक को पकड़ ल...