अलीगढ़, जुलाई 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। लिच्छवी एक्सप्रेस से भाई के साथ बिहार जा रही दिल्ली की महिला की रास्ते में हालत बिगड़ गई। मंगलवार रात महिला को अलीगढ़ जंक्शन पर उतार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत सामान्य होने पर डिस्चार्ज कर दिया। दिल्ली में थाना बत्रा क्षेत्र के संगम विहार की छोटी देवी पत्नी अनिरुद्ध कुमार लिच्छवी एक्सप्रेस से जिला सीतामढ़ी (बिहार) जा रही थीं। उनके भाई गोपाल निवासी तलखापुर डुमरा, जिला सीतामढ़ी साथ में थे। स्टेशन मास्टर को सूचना मिली रक्तस्राव के चलते छोटी देवी की हालत बिगड़ रही है। 15 दिन पहले ही उनकी डिलवरी हुई थी। सूचना पर रेलवे पुलिस व अन्य स्टाफ सतर्क हो गया। सहायक उप निरीक्षक प्रेमपाल सिंह, कांस्टेबल शबनम ने अलीगढ़ जंक्शन पर ट्रेन रुकते ही महिला को उतारा। रेलवे डॉक्टर एएस देव व स्टेशन मास्टर ...