वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी। सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस में तबीयत बिगड़ने से बुधवार को बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई। सारण (बिहार) निवासी 70 वर्षीय परमानंद प्रसाद पहले से बीमार थे। भतीजे मनोज के साथ वह उपचार के लिए दिल्ली जा रहे थे। लिच्छवी एक्सप्रेस के एस-5 कोच में सवार परमानंद की हालत जखनियां (गाजीपुर) स्टेशन से गुजरने के दौरान बिगड़ गई। रनिंग स्टाफ ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। कैंट स्टेशन पर ईएमआर के कर्मचारियों ने यात्री को अटेंड किया। जांच के बाद मौत की पुष्टि की। भतीजे मनोज ने बताया कि गुरुवार सुबह तक परिजनों के आने पर उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...