सीवान, फरवरी 15 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन पर अपने गंतव्य स्थान व प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने वाले यात्रियों की काफी संख्या में भीड़ इकठ्ठी हो रही है। शुक्रवार की सुबह सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनस को जाने वाली गाड़ी संख्या 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस में सवार होने के लिए यात्री परेशान रहे। गाड़ी सुबह के अपने नीयत समय से 8 मिनट की देरी से प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची थी। गाड़ी के आने तक इंतजार में सभी यात्री परेशान रहे। जैसे ही गाड़ी प्लेटफार्म पर पहुंची कि यात्री चढ़ने के लिए इधर-उधर दौड़भाग करने लगे। पहले से ही जनरल, स्लीपर व वातानुकूलित के सभी डब्बों में यात्रियों की भीड़ मौजूद होने के कारण प्लेटफार्म पर खड़े कुछ ही यात्री अपनी जगह बना सके बाकी को मायूस होकर लौटना पड़ा। यात्रियों ने बताया कि दो कुंभ स्पेशल एक्सप्रेसों क...