छपरा, अक्टूबर 13 -- एकमा स्टेशन पर हादसे के बाद 30 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन, अग्निशमन दल ने पाया काबू एकमा/रसूलपुर। सीतामढ़ी से आनंद विहार जा रही अप लिच्छवी एक्सप्रेस की बोगी के ब्रेकसोल से सोमवार की सुबह चिंगारी निकलने के बाद उठे धुएं से अफरातफरी मच गयी। ट्रेन की दो बोगियों में ऐसी स्थिति हाने के बाद यात्री दहशत में आ गये। कई यात्री घबराकर डिब्बों से नीचे कूदने लगे। जानकारी के अनुसार, ट्रेन के रुकते ही स्लीपर और एसी सहित दो बोगियों के ब्रेकसोल में अचानक घर्षण से चिंगारी निकलने लगी । देखते ही देखते धुआं चारों ओर फैल गया। हादसे के बाद स्टेशन परिसर में भगदड़ जैसे हालात बन गए। मौके पर मौजूद रेलकर्मी और स्थानीय लोग तुरंत बाल्टी और अग्निशमन यंत्र लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल भी पहुंचा और करीब 15-20 मिनट की...