मैनपुरी, दिसम्बर 17 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद वर्ष 2026 की लिखित परीक्षा से पहले प्रयोगात्मक परीक्षा कराएंगा। परिषद ने इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। जनपद में प्रथम चरण में 24 जनवरी से एक फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। ये परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराने के निर्देश दिए गए हैं। डीआईओएस ने जिले के प्रधानाचार्यों को प्रयोगात्मक परीक्षा के संबंध में तैयारियों के निर्देश जारी किए हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। इससे पहले बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने का फैसला किया है। आगरा मंडल को प्रथम चरण में शामिल किया गया है। इसी के तहत जनपद के विद्यालयों में अध्ययनरत इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 24 जनवरी से एक फरवरी तक होंगी। ...