लखीसराय, सितम्बर 1 -- चानन, निज संवाददाता। मननपुर हाई स्कूल के मैदान में शिक्षक केदार यादव की अगुवाई में आहूत मेद्या चयन प्रतियोगिता परीक्षा में लिखित एवं मौखिक परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को नकद व आकर्षक पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को आहूत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर सत्यार्थी एवं संचालन प्रदीप कुमार द्वारा किया गया। इसके पहले मेद्यावी छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा ली गई। महुलिया निवासी पूर्व जिप सदस्य मसूदन यादव द्वारा बच्चों की प्रतिभा निखारने को लेकर कराए गए प्रतियोगिता की जमकर प्रशंसा की गई। लिखित परीक्षा में गोहरी के शैलेन्द्र कुमार को प्रथम, छबीला कुमार को द्वितीय एवं रेउटा के निशांत कुमार को तृतीय स्थान मिला। वहीं क्विज प्रतियोगिता में बीयर चौक बन्नु बगीचा के गौतम कुमार, प्रथम गोहरी के सौरभ कुमार को द्वितीय एवं प्रिय...