लखनऊ, जून 1 -- भारतेंदु नाट्य अकादमी (बीएनए) ने प्रवेश के लिए आए आवेदन में लिखित परीक्षा और ऑडिशन के लिए 282 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। अकादमी में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए थे। आवेदनों की स्क्रुटनी के बाद 282 आवेदकों की सूची जारी की गई है। इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, झारखंड समेत 20 से अधिक राज्यों के अभ्यर्थी शामिल हैं, जो बीएनए में रंगमंच की पढ़ाई करना चाहते हैं। सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों को 10 जून तक अभी प्रमाण पत्रों के साथ अकादमी बुलाया गया है। सूची अकादमी की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...