चाईबासा, अगस्त 13 -- चाईबासा। मानकी मुंडा व्यवस्था पूर्व से ही वंशानुगत चालते आ रहा है जो कि लिखित एकरारनामा (RECORD OF RIGHTS) के तहत है। सभी मानकी मुंडाओं ने अपने अपने मौजा में पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र के पराम्परिक स्वशासन ग्राम सभा के तहत ही गांव में विकास से लेकर न्याय का कार्य भी निस्वार्थ भाव से किया जा रहा है। उक्त बाते बुधवार को हुई मानकी मुंडा संघ कोल्हान पोड़ाहाट केंद्रिय समिति की मासिक बैठक में कहा गया। बैठक मानकी मुंडा संघ कोल्हान पोड़ाहाट केंद्रिय समिति रेस्ट हाउस चाईबासा में हुई। मासिक बैठक संघ के अध्यक्ष गणेश पाठ पिंगुवा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न मौजाओं के मानकी मुंडाओं ने अपने अपने राय देते हुए कहा कि संघ ने कहा कि मानकी मुंडाओं के प्रति किसी ना किसी विषय को लेकर लगातार जिला प्रशासन की ओर से बर्खास्तगी आदेश न्...