गिरडीह, जुलाई 15 -- गावां। गदर पावर ग्रिड को लेकर भाकपा माले का धरना पिछले 4 दिनों से चल रहा था। सोमवार को वरीय अधिकारियों के लिखित आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त हो गया। इस दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता देवघर, सहायक अभियंता तिसरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गावां और अंचलाधिकारी गावां धरना स्थल पर पहुंचे थे। अधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया कि एक महीने के भीतर कार्य दोबारा शुरू होगा। उपायुक्त गिरिडीह ने पूर्व विधायक राजकुमार यादव से फोन पर बात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वन विभाग से एनओसी से जुड़ा अधूरा काम 15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद अधूरे कार्य को तेजी से पूरा किया जाएगा। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि विधायक रहते उन्होंने करोड़ों की लागत से पावर ग्रिड का निर्माण करवाया, लेकिन कुछ किलोमीटर क्षेत्र में वन विभाग से एनओसी नह...