चमोली, दिसम्बर 5 -- गढ़वाल गाड़ में पेयजल योजना का कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर पिछले 4 दिन से चल रहा धरना पूर्व जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के हस्तक्षेप के बाद चौथे दिन विभागीय अधिकारियों की ओर से मार्च तक कार्य पूर्ण करने के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की मांग को लेकर गढ़वाल गाड के ग्रामीण गत सोमवार से धरने पर बैठे थे। ग्रामीणों ने कहना है कि गढ़वाल गाड गांव में जल जीवन मिशन के तहत योजना का कार्य पहले और दूसरे चरण का पूरा हो चुका है, लेकिन गांव के करीब 40 परिवार अभी भी पेयजल योजना के लाभ से वंचित है। जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। ग्रामीणों की समस्या को लेकर गत मंगलवार को अधिशासी अभियंता मधुकांत कोटियाल सहित राजस्व उप निरीक्षक धरना स्थल पर पहुंचे थे। उन्...