भागलपुर, दिसम्बर 24 -- पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में मंगलवार को छात्र लेखन कार्यशाला आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता प्रो. विद्यानंद, जेपी कॉलेज नारायणपुर, निशिरंजन ठाकुर क्षेत्रीय लेखक के नेतृत्व में बच्चों को लिखने की कला से रुबरु कराया गया। कार्यक्रम के दौरान लेखन कला, पत्रकारिता, शब्द ज्ञान और संपादन के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया। विद्यानंद ने कहा लेखकों की किताबें और लेख पढ़कर उनकी शैली सीखें। शब्द-ज्ञान बढ़ाएं और उनका प्रयोग करें। प्राचार्य संजय कुमार चौधरी ने कहा, लिखने की कला एक आत्ममंथन और भावनाओं को व्यक्त करने का तरीका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...