हाथरस, जुलाई 22 -- हाथरस, संवाददाता। शहर के एक व्यापारी व उसके भाइयों को दो व्यक्तियों द्वारा धमकाए जाने का आरोप है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर व्यापारी ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की चैतन्य धाम कॉलोनी निवासी मनोज कुमार बूटिया पुत्र कैलाशचन्द बूटिया ने मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें उसने कहा है कि दो नामजद व्यक्ति मनोज बूटिया उसके भाई संजीव बूटिया व दीपक बूटिया हरिद्वार उत्तराखण्ड में मेटल का कार्य करते थे। एक आरोपी खुद को स्प्रिंग मर्केन्डायज मुम्बई, थाना कुफी परेड, मुम्बई का मालिक बताता है, इसका दूसरा साथी अलीगढ़ रोड स्थित एक कॉलोनी में रहता है। आरोप है कि आरोपी व्यापारियों को भयभीत कर अवैध रूप से धन ऐंठने का कार्य करते हैं।...