बस्ती, दिसम्बर 24 -- बस्ती। नगर पालिका क्षेत्र के पुरानी बस्ती मोहल्ले में स्थित बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर लीकेज के कारण सैकड़ों घरों में दो दिनों से सप्लाई पानी नहीं पहुंच पा रहा है। सप्लाई की पानी नहीं पहुंचने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण आनंद कुमार पाण्डेय के साथ तमाम लोगों का कहना है कि दो दिनों से लीकेज की रफ्तार तेज हो जाने से बस्ती डुमारियागंज मार्ग पर जलभराव की स्थिति है। इसकी वजह से लोगों को आवागमन में समस्या हो गया है। इस लीकेज की वजह से सैकड़ों घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे लोगों पानी के तरसना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायत के बावजूद जलकल विभाग सुनने को तैयार नहीं है। जिसकी वजह से इस मोहल्ले को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने इस लीकेज को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्...